https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/50567/4

Thursday, 15 October 2020

Bharat ki sanskarti per vivadit bayan congres ki aur se

 

कांग्रेस नेता उदित राज का विवादित बयान-सरकारी फंड से मदरसे नहीं चल सकते तो कुंभ भी नहीं 


Key Highlights

  • असम सरकार का हवाल देकर उदितराज ने कुंभ के आयोजन में सरकारी फंड पर उठाए सवाल
  • कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकारी फंड से यदि मदरसे नहीं चल सकते तो कुंभी भी नहीं होना चाहिए
  • विवाद बढ़ने के बाद उदितराज ने अपना ट्वीट डिलीट किया, बोले-राज्य का कोई धर्म नहीं होना चाहिए

नई दिल्ली : कुंभ मेले के आयोजन में सरकारी फंड का इस्तेमाल को लेकर कांग्रेस नेता उदितराज ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता ने मदरसा और कुंभ की तुलना करते हुए गुरुवार को कहा कि असम सरकार ने सरकारी फंड से मदरसे न चलाने का निर्णय किया है उसी तरह उत्तर प्रदेश सरकार को कुंभ मेले के आयोजन पर 4200 करोड़ रुपए की राशि नहीं खर्च करनी चाहिए। अपने एक ट्वीट में उन्होंने कहा, 'किसी भी धार्मिक कार्यक्रम में सरकारी फंड का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। यह गलत है।' अपने बयान पर विवाद बढ़ने के बाद उदितराज ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। बाद में उन्होंने टाइम्स नाउ के साथ बातचीत में सफाई पेश करते हुए कहा, 'राज्य का कोई धर्म नहीं होता। सभी को बराबर मानना चाहिए। किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए।' 

आचार्यों ने उदितराज के बयान की निंदा की
वहीं, भाजपा एवं हिंदू धर्म के आचार्यों ने उदितराज के बयान की निंदा की है। भाजपा ने इसे हिंदू आस्था पर चोट करने वाला बताया है। वरिष्ठ पत्रकार राज गोपालन ने कहा कि उदितराज पहले भाजपा के सांसद रह चुके हैं। गोपलन ने कहा कि क्या वह भाजपा के दिनों को भूल गए हैं। उन्हें इस तरह का बयान देने से पहले सोचना चाहिए। लगता है कि वह अपना संतुलन खो चुके हैं। 

No comments:

Post a Comment